जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन
*सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक*
इंदौर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जिले में 25 हजार से अधिक परिवारों को आवास सुविधा मुहैया कराई गई है। इसमें से इंदौर शहरी क्षेत्र में लगभग 13 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार 188 परिवारों को आवास सुविधा का लाभ दिया गया है। आवासहीनों को योजना के तहत आवास सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर जारी है।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में दी गई। बैठक में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद सुश्री कविता पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, विधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्रीमती मालिनी गौड़, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सांसद श्री लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, जिससे की इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे आवासहीनों के सर्वे के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जाये, जिससे की अपना पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकें। श्री लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासीय संकुलों तक लोक परिवहन के साधन उपलब्ध कराये जाये। बैठक में प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले में 25 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को आवास सुविधा मुहैया कराई गई है। जिले में निरंतर लक्ष्य प्राप्त हो रहे है। इसके अनुसार आवास बनाने का कार्य लगातार जारी है। बैठक में नेहरू स्टेडियम के प्रस्तावित प्लान के संबंध में भी चर्चा की गई। निर्देश दिये गये कि खेल संगठनों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत इसे अंतिम रूप दिया जाये।
25 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को उपलब्ध कराई गई आवास सुविधा

Leave a comment
Leave a comment