इंदौर । राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागु किया जाना है। संभागायुक्त कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देश पर संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय सुचना विज्ञान केंद्र इंदौर के निदेशक शैलेन्द्र कुमार नाहर द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली के तहत विभिन्न कार्यो तथा उनके उपयोग के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान ई-ऑफिस प्रणाली से दस्तावेज तैयार करना, अनुमोदन करना, फाइलिंग एवं ट्रैकिंग करने के बारे में जानकारी दी गयी।