रिपोर्ट नलिन दीक्षित
हरदा जिले में मूंग खरीदी में कुछ वेयरहाउस हाउस संचालक ओर सर्वेयर ने काफी मिट्टी मिली मूंग खरीदी है चर्चा है कि कुछ वेयरहाउस में सेटिंग से नकली मिट्टी वाली भी मिलने में कसर नहीं छोड़ी है सिवनी मालवा में भी मिट्टी मूंग कलर की पकड़ी थी।
कुछ वेयरहाउस संचालक ओर एम पी एग्रो के स्टाप से मिलकर मूंग में मिट्टी मिलाकर भरी गई है
मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपेक्षा है।
कि हरदा जिले में वेयरहाउस में रखी मूंग की जांच स्थानीय अधिकारियों से हटकर कराई जाना चाहिए ताकि सच्चाई का पर्दाफाश हो सके इस संबंध में पूर्व में भी पत्र भेजा गया था। लेकिन अभी तक कोई जांच दल नहीं आया है।
और वर्तमान में हरदा जिले में वेयरहाउस में मूंग का स्टाक जमा है।