रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आज 8 मार्च 2025 “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल इंदौर द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम पोस्टमास्टर जनरल सुश्री प्रीती अग्रवाल महोदया की मुख्य अतिथि में, डाककुंज मनोरमागंज इन्दौर के देवी अहिल्या सभागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डाक महिला संगठन द्वारा 8 सुकन्या समृद्धि योजना के बालिकाओं के खाते खोले गए । जिनकी पासबुक को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में बालिकाओं को पोस्टमास्टर जनरल सुश्री प्रीती अग्रवाल मैडम द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल सुश्री प्रीती अग्रवाल मैडम द्वारा अपने संबोधन में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में आज तक 50000 से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोलकर डाक विभाग इंदौर परिक्षेत्र ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपना योगदान प्रदान कर रहा है एवं आगे भी डाक विभाग इस क्षेत्र में अपना योगदान जारी रखते हुए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सुकन्या समृद्धि के खाते, डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी एवं डीबीटी के माध्यम से लाडली बहनों के खातों से भुगतान कर महिलाओं व बालिकाओ के सशक्तिकरण में भारतीय डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इस अवसर पर इंदौर नगर मंडल, इंदौर मौफसील संभाग तथा इन्दौर रेल डाक सेवा की श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को भी पुरुस्कृत किया गया। साथ ही इस अवसर पर लोकल टू ग्लोबल व्यवसाय करने वाली डाकघर निर्यात केंद्र की श्रेष्ठ महिला ग्राहकों व श्रेष्ठ महिला अभिकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आज के कार्यक्रम में , इंदौर सिटी संभाग, इंदौर मौफसील संभाग एवं इंदौर रेल डाक सेवा तथा क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के सभी अधिकारी एवं महिला कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया ।