जन औषधि दिवस पर इंदौर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जनऔषधि दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को इंदौर में माधव सृष्टि (श्री गुरुजी सेवा न्यास) में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है,
जिसका उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि देश भर में जनऔषधि केंद्र खुले हैं। अभी तक देश में 15 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।
इन केंद्रों के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग को बीमारियों से लड़ने में बहुत मदद मिली है। श्री लालवानी ने कहा कि जन औषधि केंद्रों पर ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50% से 80% तक सस्ती दवाएं मिलती हैं।
अकेले इंदौर जिले में लोगों को जन औषधि केद्रों से दवा खरीदी के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में 12 करोड़ की बचत हुई है।
इस योजना के एक लाभार्थी श्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले उन्हें प्रतिमाह दवाओं पर लगभग 40 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे ।
जन औषधि केंद्र के खुलने के बाद से यह खर्च घटकर लगभग 7 -8 हजार रुपए प्रतिमाह रह गया है। कार्यक्रम में श्री प्रशांत आचार्य समेत कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हर साल 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके।
इस पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
देवास में जन औषधि दिवस पर हुआ कार्यक्रम
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा देवास द्वारा संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, महात्मा गाँधी जिला चिकित्सालय, देवास में भी जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विशेष अतिथि माननीय राज्य सभा सांसद श्री बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज एवं माननीय श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद देवास द्वारा, प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का निरक्षण किया गया।
कार्यक्रम में आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय डॉ. अजय पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला औषधि निरीक्षक डॉ. कपिल नागर, पूर्व देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्री अजब सिंह ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी रेडक्रॉस श्री जय सिंह सेंधव, रेडक्रॉस सदस्य डॉ. योगेश वालिम्बे, श्री वासुदेव जोशी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।