रिपोर्ट नलिन दीक्षित
यदि आप रिलायंस जियो यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। कंपनी ने अब अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान से एक OTT लाभ को चुपचाप हटा दिया है।
कंपनी ने अब रिचार्ज के साथ ऐड-ऑन लाभ के रूप में JioCinema को बंडल करना बंद कर दिया है। यानी आप प्रीपेड प्लान के साथ फ्री में मिलने वाले JioCinema का एक्सेस नहीं ले पाएंगे।
JioHotstar के बाद बदली सुविधा
नए बदलाव को JioHotstar की शुरुआत के बाद लागू किया गया है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar की पार्टनरशिप के बाद शुरू की गई नई स्ट्रीमिंग सर्विस है।
विशेष रूप से, रिलायंस जियो यूजर्स अभी भी चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ नए JioHotstar की कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप का फायदा ले सकते हैं। नए बदलाव के बाद अब यूजर्स को केवल जियो क्लाउड और जियोTV एप ही फ्री में एक्सेस करने को मिलेगा।
कितनी है JioHotstar की कीमत
JioHotstar का एड फ्री प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। इस प्लान के साथ 720p रिजॉल्यूशन में एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। वहीं टॉप-एंड JioHotstar प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति माह और 1,499 रुपये प्रति वर्ष है।
JioHotstar के अलग प्लान के अलावा जियो OTT का एक बंडल प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें एक ही प्लान के साथ आप अमेजन प्राइम वीडियो, फैनकोड, JioSaavn Pro, Netflix और ZEE5-SonyLIV का कॉम्बो सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।