रिपोर्ट नलिन दीक्षित
रंगोत्सव पर अनूठी पहल बाबा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट और श्री कृष्ण जन्म स्थान में हुआ करार।
CEO काशी विश्वनाथ विश्वभूषण मिश्र ने बताया – रंगोत्सव के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ की तरफ़ से भगवान लड्डू गोपाल के लिए भस्म ,अबीर ,गुलाल , वस्त्र अर्पित किए जाएँगे , तथा श्री कृष्ण जन्मस्थान की तरफ़ से अबीर , गुलाल, रंग आदि अर्पित होंगे , परस्पर प्राप्त उपहार स्वीकार करते समय समारोहपूर्वक उत्सव भी किया जाएगा।