डोंगला । युवा वैचारिक अभिव्यक्ति को सशक्त बनाने हेतु संस्था युवा संसद द्वारा अपने सामाजिक सेवा संकल्प के दायित्व निर्वहन में ”सामाजिक सेवा को प्रभावी बनाने में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन डोंगला वेधशाला स्थित सभागार में आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह चौहान जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा उद्घाटन सत्र में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वनल कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता संयोजक युवा संसद अभियोजन अधिकारी श्री गोकुल सिंह सिसोदिया द्वारा की गई विशेष अतिथि के रूप में श्री भूषण धनोड़कर संचालक अर्थ सॉल्यूशन, श्री बद्रीलाल थावलिया सरपंच प्रतिनिधि,श्री राहुल सेन संचालक कामधेनु गुरुकुल श्री रणछोड़ आंजना मंचासीन थे ।
कार्यशाला में युवा संसद के सदस्य युवाओ ने मंच से अपनी अपनी बात रखते हुए सामाजिक सेवा में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रभावी तरीके से अपने अपने विचार प्रकट किए ।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में श्री भूषण धनोड़कर ने युवाओं को अनुशासन व कमिटमेंट के साथ सामाजिक सेवा करने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया ।
युवा संवाद कार्यशाला का संचालन श्री राहुल सेन के द्वारा किया गया ।
कार्यशाला के समापन पर निशुल्क स्वेटर वितरण अभियान के प्रमुख दान दाताओ का अभिनंदन स्मृति चिह्न देकर किया गया ।
कार्यशाला में स्वागत भाषण सह संयोजक श्री हिम्मत सिंह तंवर के द्वारा दिया गया संचालन श्री सीएस आर्य सह संयोजक युवा संसद व आभार श्री जीवन सिंह पवार जगोटी के द्वारा व्यक्त किया गया जानकारी युवा संसद के सदस्य कमल सिंह सरावत द्वारा दी गई !
