रिपोर्ट नलिन दीक्षित
स्मार्ट सिटी नेहरू पार्क से मीटिंग के बाद निकले आयुक्त ने खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे छात्रों के पास रुके, हालचाल पूछा और खुद बढ़कर उनकी परेशानियां सुनीं।
आयुक्त ने न सिर्फ छात्रों को शैक्षणिक सामग्री दी, बल्कि उनके लिए फैसला भी लिया कि अब पढ़ाई के दौरान उनके लिए चाय-नाश्ता और बैठने के लिए कुर्सी-टेबल का भी प्रबंध किया जाएगा।
शिवम वर्मा की इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब अफसर संवेदनशील हों, तो बदलाव खुद-ब-खुद दिखाई दे सकता है_