91 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के बलबूते अनेक सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर 48 की उम्र में भी है फिट और सबसे रेड हॉट फेवरेट एक्ट्रेस की लिस्ट बेशुमार योगा मेडिटेशन वर्कआउट और हेल्दी डाइट करिश्मा कपूर की फिटनेस का राज फोटो में जैसे कि देखा जा रहा है कि पर्पल कलर की ड्रेस में करिश्मा कपूर काफी खूबसूरत और हसीन दिख रही है। अभी इंस्टाग्राम पर हाल ही में करिश्मा कपूर ने अपनी पिक पोस्ट की जिसमें उन्हें पर्पल ड्रेस में देखा जा रहा है उन्हें उनके फैंस को वह उसे ड्रेस में काफी पसंद आ रही है। करिश्मा कपूर किया खासियत रही है कि जब भी इन इन्होंने बड़े स्टार्स के साथ फिल्म कार्य उन सभी को अपनी एक्टिंग से ओवर शैडो कर दिया दिया है उन सुपरस्टार्स की लिस्ट में आमिर खान शाहरुख खान सलमान खान अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गज एक्टर मौजूद थे इस लिस्ट में गोविंदा के साथ भी इन्होंने काफी बेहतरीन काम किया है । करिश्मा कपूर की यह बात भी रही है कि उन्होंने 2012 के बाद से कोई फिल्म नहीं की है मगर 2020 में इनकी वेब सीरीज आई थी मेंटल हुड करके उन्हें उनकी एक्टिंग काफी सराहनी रही है|