ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं से छात्रों को कराया जायेगा अवगत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अलग-अलग संकायों के छात्र पृथक-पृथक समय व अलग-अलग अवधि हेतु इंटर्नशिप हेतु संपर्क करते हैं जिससे उनका उचित इंटर्नशिप कार्यक्रम व प्रशिक्षण नहीं हो पाता और कार्यालयीन व्यस्तताओं के कारण समस्त योजनाओं के प्रभारियों द्वारा पर्याप्त समय नहीं दिया जा पा रहा था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा नवीन पहल करते हुए विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र-छात्राओं हेतु जिला पंचायत अंतर्गत 30 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम हेतु 8 जुलाई 2024 तक आवेदन बुलाये गए थे। प्राप्त आवेदनों में से पात्र पाए गए 11 स्नातकोत्तर छात्रों को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की विधिवत जानकारी प्रदाय की जाएगी। जिसमें मनरेगा, आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण आवास, जल ग्रहण मिशन सहित जनपद पंचायतों का भ्रमण शामिल कर उक्त योजनाओं का उन्मुखीकरण कर योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उक्त इंटर्नशिप कार्यक्रम 30 दिवसीय होगा।