77 छात्राओं को मिलेंगे लैपटॉप
इंदौर, 19 फरवरी 2025
शर्मिली, खुशी और तनिषा बेहद खुश है। इन तीनों प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी के लिए राज्य शासन से 3 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिली है। इस राशि से वे अपनी पसंद की स्कूटी खरीदेंगी। स्कूटी से कॉलेज जाकर पूरे मनोयोग से पढ़ाई करेंगी और अपने उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
यह तीनों बालिकाएं शासकीय सीएम राइज अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 2 की हैं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने बताया कि इन तीनों छात्राओं को गत वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में एक समान 91.80प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर इनका चयन राज्य शासन की स्कूटी योजना के तहत किया गया है। प्रत्येक छात्रा के बैंक खाते में प्रति छात्र एक लाख बीस हजार रुपये अंतरित हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि लाभान्वित छात्राओं में शर्मिली रवि वर्मा, तनिषा विष्णु यादव और खुशी मुरलीधर पवारिया शामिल है। इनको एक समान 459/500 अंक प्राप्त हुए और सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त हुई थी । स्कूटी के लिए राशि मिलने से तीनों बेहद खुश है।
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पढ़ाई के साथ इसे भी एक बेहतर साधन मान रही है। उनका कहना है कि अब हमें कॉलेज जाने के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। किसी पर भी आश्रित नहीं रहना होगा। समय पर कॉलेज पहुँचेंगे, अच्छी पढ़ाई करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
स्कूटी मिलने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार विद्यालय की 77 छात्राओं को परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए है ।
इन छात्राओं 21 फरवरी को लैपटॉप क्रय करने हेतु प्रतिछात्रा पच्चीस हजार भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में वन क्लिक से प्रत्येक छात्रा के बैंक खातों में अंतरित होंगे।