फाइनेंस और डेवलपमेंट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
स्वच्छता मॉडल के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड का करेंगे अवलोकन
महापौर द्वारा वित्त आयोग के सम्मान के लंच का भी आयोजन
इंदौर। भारत के 16वें वित्त आयोग के टीम 7 मार्च (शुक्रवार) को इंदौर आएगी, जिनके सम्मान में महापौर द्वारा विशेष भोज का आयोजन किया है।
इसके साथ ही आयोग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी होगी ,जिसमे शहर के अलग अलग क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजन के साथ जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।
ब्रिलियंट कन्वेक्शन सेंटर में आयोजित होने वाली इस बैठक में फाइनेंस और डेवलपमेंट से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी।
वहीं इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी।बैठक के पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वित्त आयोग की टीम को इंदौर के सफाई मॉडल और ट्रेचिंग ग्राउंड का अवलोकन भी कराया जाएगा।