जहां भारत वर्ष में बेटे को देवी माना जाता है मगर आज के इसका जो भी उनके साथ हो रही दरिंदगी और मर्डर जैसी वारदात। अरे पीढ़ी की घटना सामने आई है नंदा नगर में रहने वाली 16 वर्षीय आठवीं की छात्रा के साथ हुआ रेप नाबालिक रेप करने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की थी उसके बाद नकाब हुआ। मगर छात्र गर्भवती हो गई थी उसने एक बच्ची को जन्म दिया मगर उसके दो-तीन दिन बाद बच्ची की मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी हालांकि इस मामले में बड़ी बात सामने आ रही हैं की जिस नाबालिक में छात्र का रेप किया था उसे जमानत मिल गई