ब्लॉक इंदौर की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती लीना श्रीवास द्वारा दूधिया शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सूर्य नमस्कार के साथ बालिका की रस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे प्रथम , दितिय,तृतीय आने वाली बालिकाओं को पुरस्कार दिए गए इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक शिक्षिकाए कैलाश भूरे,मधुसूदन सिंह गोतम,श्रीमती पुष्पा पाठक,श्रीमती प्रेमलता सोलंकी,चंद्रशेकर वाघमारे,श्रीमती सूरज मल्लू,श्रीमती ममता गोदने,श्रीमती मधुबाला चौधरी,श्रीमती सीमा शर्मा,श्रीमती प्रीति सुल्लेरे,श्रीमती बबिता तंतुवाय उपस्थित थे आभार कैलाश जी भूरे जी माना यह जानकारी श्रीमती लीना श्रीवास ब्लॉक समन्यक द्वारा दी गई.
