इन्दौर- शहर में सुगम सुरक्षित एवं सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त/उप पुलिस महानिरीक्षक (यातायात प्रबंधन) नगरीय इंदौर श्री मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में आईसर ग्रुप फाउंडेशन के इनिशिएटिव सेफर रोड बैटर इंदौर के द्वारा रिजर्व इंदौर मध्य प्रदेश संगठन के क्रियान्वयन में छात्र-छात्राओं एवं पब्लिक को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक15 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक कई कार्यक्रम आयोजित कर बहुत सारे लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें एलएनसीटी कॉलेज, आइडियल स्कूल, अहिल्या आश्रम स्कूल, साइ बाबा स्कूल, मल्हार आश्रम स्कूल, शिक्षा निकेतन नव आदर्श एवं बुनसु स्कूल, नोबल एकेडमी में पहुँचकर इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस की टीमों और आईसर ग्रुप फाउंडेशन तथा रिजर्व इंदौर मध्य प्रदेश संगठन की आरती मौर्य व राकेश और सदस्यों द्वारा बच्चों और नागरिकों को यातायात नियमों को बताने के लिए सेमिनार, सांप सीढ़ी, पजल गेम आदि का आयोजन किया गया ।
बच्चों ने यातायात नियमों की सांप सीढ़ी के माध्यम जाना कि यदि हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो जीत कर ऊपर पहुंचेंगे और यदि हमने नियमों का पालन नहीं किया तो जिस प्रकार सांप के काटने से नीचे आते है वैसे ही हम अपने जीवन से हाथ धो बैठेंगे। खराब कर लेंगे
से सिखाया । लोगों व बच्चों को ट्रैफिक रूल्स का पजल गेम भी खिलाया गया जिसमें चेतावनी व आदेश आत्मक सूचनात्मक या तहत नियमों के का प्रशिक्षण दिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओ और सजग नागरिकों को पुरस्कृत भी किया गया।