रिपोर्ट नलिन दीक्षित
डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर यमन में अमेरिका का हमला, 31 हूती मरे : रात भर करीब 40 ठिकानों पर बमबारी, विद्रोहियों ने कहा- बदला लेंगे।
यमन में अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर बड़ा हमला बोला है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर यूएस एयर फोर्स ने शनिवार (15 मार्च 2025) शाम से सना, सादा, बैदा, मारिब, धमार और हज्जा में हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम 31 लोग मारे गए, जिनमें हूती कमांडर भी शामिल हैं।
9 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, सना के अल-जर्राफ और शोआब इलाकों में चार-चार हमले हुए, जहाँ गोला-बारूद डिपो और हूती नेताओं के घर निशाने पर थे।
सादा के कहजा में दो घरों पर बमबारी से 15 लोग मारे गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलों से इलाका हिल गया और धुआँ छा गया।
उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हूती जब तक जहाजों पर हमले बंद नहीं करते, तब तक ‘पूरी ताकत’ से हमले होंगे। वहीं, हूतियों ने बदला लेने की कसम खाई है। उनका कहना है कि गाजा की नाकाबंदी हटने तक वो इजरायली जहाजों पर हमले जारी रखेंगे।
हूती नेता ओसामा सारी ने कहा कि सना में यूनिवर्सिटी को भी नुकसान पहुँचा। हमले रात भर चले, जिसमें करीब 40 हवाई छापे मारे गए।