समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी इसके तहत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में सकारात्मक रूप से निराकरण सुनिश्चित करें।
समय सीमा में आवेदन निराकृत नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां समय सीमा के पत्रों की निराकरण (टीएल) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय, श्री राजेंद्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण में तेजी लाई जाए। प्रभावी एवं सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज आवेदनों को सभी अधिकारी प्रतिदिन देखें।
आवेदकों से चर्चा करें और उसी दिन निराकरण सुनिश्चित करें। आगामी 7 दिवस में कार्य में अपेक्षित सुधार लाएं। 50 दिन से अधिक के आवेदनों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण को प्राथमिकता दी जाए। यह सुनिश्चित करें कि हर प्रकरण समय सीमा में निराकृत हो। उन्होंने भिक्षावृत्ति के विरुद्ध चल रहे अभियान की भी समीक्षा की।
कहा कि भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान को गति देकर निरन्तर चलाते रहे। वर्तमान में त्यौहारों के मद्देनजर धर्मस्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखें। भिक्षावृत्ति पाये जाने पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय के कायाकल्प के लिये चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की।
उन्होंने निर्देशित किया कि कायाकल्प के कार्य को इसी पखवाड़े में पूर्ण किया जाये। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि राजस्व बकाया वसूली कार्य में तेजी लाएं। बकायादारों से वसूली करें। बकाया जमा नही करने पर संबंधितों की सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई की जाए। यह ध्यान रखें कि इस माह के अंत तक वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूर्ण हो।