रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मेवाड़ की धारा पर राजमाता अहिल्याबाई का जय घोष
अखिल भारतीय वाद विवाद प्रतियोगिता चित्तौड़गढ़ मेवाड़ यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई ।
जिसमें पूरे भारतवर्ष से 1000 प्रतियोगीयो ने हिस्सा लिया, उसमें इंदौर से संस्कृति शर्मा और सार्थक सिंह चौहान ने इंग्लिश में प्रथम और हिंदी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर इंदौर को नंबर वन बनाया।।