कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई टीएल बैठक में निर्देश दिए हैं कि सभी विभागीय अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस अभियान में लाभार्थी संतृप्ति हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही सभी अधिकारी डेटा प्रविष्टि प्रक्रिया को भी सुव्यवस्थित करते हुए, अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड वितरण हेतु शिविर लगाएं जाएं। इसी के साथ ही हेल्थ कैंप्स पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करें |
सभी लक्षित लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी
Leave a comment
Leave a comment