राजस्व रिकार्ड के बेहतर संधारण संबंधी दिये निर्देश
रिपोर्ट अनिल पांडे
इंदौर ।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज बड़वानी जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर न्यायालय, अपर कलेक्टर न्यायालय, एसडीएम तथा तहसील न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने न्यायालयों में संधारित की जाने वाली पंजीयों एवं रिकार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित न्यायालय में प्रतिमाह प्रकरणों की दर्ज संख्या एवं निराकरण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने न्यायालय में कार्यरत कर्मियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालय का रिकार्ड अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, अतः उसका बेहतर ढंग से संधारण किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी प्रकरण में जानकारी मांगी जाने पर आसानी से जानकारी उपलब्ध हो सकें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार बड़वानी को निर्देशित किया कि भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में सुनवाई के लिए एक बार मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया जाये। उसके बाद दोनों पक्षों को सुनकर प्रकरण में निर्णय दिया जाये। उन्होंने जिला स्तरीय राजस्व रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराना रिकार्ड सुरक्षित एवं बेहतर ढंग से रखा पाये जाने पर प्रशंसा की। इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, तहसीलदार बड़वानी श्री जगदीश कुमार वर्मा उपस्थित थे।