रिपोर्ट रुपेन्द्र सिंह चौहान
इंदौर ।
भारतीय रिजर्व बैंक के भोपाल कार्यालय द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के वित्तपोषण में कार्यरत बैंकर्स की क्षमता संवर्धन के लिए राष्ट्रीय मिशन 3.0 (NAMCABS 3.0) के अंतर्गत 29-30 जुलाई को इंदौर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री हेमन्त कुमार सोनी ने प्रतिभागियों को समग्र आर्थिक वातावरण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र की महत्ता एवं इस क्षेत्र के विकास में बैंकों की भूमिका के संबंध में जानकारी दी।
कार्यशाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं एच.डी.एफ.सी बैंक के उच्च अधिकारियों ने भी अपने अमूल्य अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में इंदौर क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन, वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक श्रीमती रोशिनी हजेला ने किया। श्रीमती हजेला द्वारा भारतीय सन्दर्भ में एमएसएमई का महत्व एवं एमएसएमई वित्तपोषण पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई।
भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक श्री नवीन कुमार सिंह द्वारा एमएसएमई वित्तपोषण के तकनीकी हस्तक्षेप, अकाउंट एग्रीगेटर, TReDS की भूमिका पर सत्र लिया गया। प्रबंधक श्री सरवन एस द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक की अधिकार प्राप्त समिति के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में एमएसएमई क्षेत्र के लिए भारत सरकार की पहल, एमएसएमई खातों में प्रगति की निगरानी और तनाव का प्रबंधन, सीजीटीएमएसई और एनसीजीटीसी की भूमिका, एमएसएमईएस में क्रेडिट फ्लो को पुनर्जीवित करना, एमएसएमई ऋण में सीआईसी की भूमिका, ऋण दस्तावेज और एमएसएमई ऋण की वसूली के पहलुओं, सीजीटीएमएसई और एनसीजीटीसी की भूमिका, एनपीए प्रबंधन आदि विषयों के संबंध में चर्चा की गई। कार्यशाला के आयोजन में सहायक प्रबंधक श्री असीम कुमार सक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने MSME क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय रूप से बातचीत की। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया की कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान का फायदा इंदौर क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मिलेगा, जिससे रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी।
बैंकर्स की क्षमता संवर्धन के लिए इंदौर में आयोजित कार्यशाला

Leave a comment
Leave a comment