रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इ
केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना तहत वर्ष 2024-25 के लिये संबंधित विद्यार्थियों से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 30 जून 2024 से दाखिल किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की सेवाएं अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर भी उपलब्ध हैं। आवेदक अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर छात्रवृत्ति योजना से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गई है। प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है तथा संस्था स्तर से पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक तथा संस्था स्तर से पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन 15 नवंबर तक किया जाएगा। इसी प्रकार टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर व संस्था स्तर से पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन 15 नवंबर तक किया जाएगा।
जिले में संचालित संबंधित शैक्षणिक संस्था प्रमुख समस्त पात्र दिव्यांग आवेदकों को उपरोक्तानुसार सुविधा प्रदाय करवाना सुनिश्चित करें, जिससे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने में किसी दिव्यांग आवेदक को किसी प्रकार की समस्या न हो सकें।