रिपोर्टर डॉ रामदत्त दीक्षित भिलाई छत्तीसगढ़ से
*छत्तीसगढ़ के भिलाई नेवयी थाना क्षेत्र में आजाद मार्केट रिसाली की डॉ कमरुन निशा खांन को उसके ससुराल वाले सांस, देवर, जेठ, जिठानी ने जमीन पर रखें पत्थरों के ऊपर पटक पटक कर बेरहमी से खूब पीटा मार खाकर चोटिल महिला नेवयी भिलाई थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो बड़े साहव एस आई का कहना था कि क्या सबूत है आपकी पिटाई हुई है और उसे भाग जाने को कहा पर पेशे से डॉक्टर महिला निशा ने मारपीट का एक वीडियो दिखाया जो किसी ने बना लिया था तब जाकर बड़े साहब एस आई ने कांउन्टर रिपोर्ट लिख कर खाना पूर्ति कर दी।
आजाद मार्केट भिलाई की डॉ बहू निशा की थाने में जब काउन्टर रिपोर्ट लिखी गई तो डॉ निशा खान जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला के पास फरियाद लेकर पहुंची जितेन्द्र शुक्ला एक अच्छी छवि वाले ईमानदार आईपीएस आफीसर माने जाते हैं वे अपने कर्तव्य के पति हमेशा सजग रहते हैं, उन्होंने नेवयी थाना के टीवी को फटकार लगाई तब जाकर ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
आरोपी मारपीट में शामिल सगीर, सांस जाहिदा और जेठ मौर्मरम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डॉ निशा का पति लकवा ग्रस्त हैं इसलिए उसका जेठ निशा के साथ बलात्कार करना चाह रहा था और उसका देवर, सांस, जेठ सभी मिलकर उसे जायदाद से बेदखल करना चाहते हैं इसलिए उसे घर सै भगाने के लिए उससे हरदम मारपीट करते रहते हैं। उसका पति दिव्यांग है, उसे कमजोर समझकर उसके ससुराल वाले डॉ निशा को परेशान करते रहते हैं।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि किसकी गलती है कौन दोषी है यह न्यायालय
में तय होगा पुलिस ने मामला कोर्ट में भेज दिया है।