रिपोर्ट नलिन दीक्षित
केंद्र ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे को मंजूरी दी: केदारनाथ में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक (12.9 किमी) बनेगा। रोप-वे से 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा, 36 लोग बैठ सकते हैं।
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी रोपवे बनेगा।
इसमें 2,730.13 करोड़ रुपए खर्च होंगे रोपवे से हर घंटे 1100 और हर दिन 11 हजार यात्रियों को ले जाया जाएगा।