उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी ने किया “अभिव्यक्ति के चार दशक”पुस्तक का विमोचन
रिपोर्ट नलिन दीक्षित
राजधानी भोपाल में राज्य पशु पालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संयुक्त निदेशक जनसंपर्क प्रलय श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक अभिव्यक्ति के चार दशक का विमोचन किया लेखक ने अपनी शासकीय जिम्मेदारियां के निभाते हुए एक लंबी यात्रा तय की है चाहे वह विधानसभा में नियुक्ति के दौरान उनके अनुभव हो या चुनाव आयोग में कार्य के दौरान उनके द्वारा किए गए नवाचार।
पुस्तक के माध्यम से प्रलय श्रीवास्तव ने 40 वर्ष की अपनी तपस्या को बडी ही रचनात्मकता से व्यक्त किया है
उन्होंने अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सत्यनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में उनके परिवार के द्वारा शुरू की गई न्यूज वेबसाइट का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पशुपालन एवं डेयरी विभाग के लखन पटेल पूर्व विधायक अर्चना चिटनिस और सांसद आलोक संजर वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव एवं सेवानिवृत आईएएस मनोज श्रीवास्तव सहित जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ और सेवानिवृत अधिकारी एवं पत्रकार गण और साहित्यकार उपस्थित थे।