रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पेरिशेबल कार्गो से शारजाह भेजा गया
दवाइयां, फल और फूल भी देश व दुनिया में भेजेंगे
यह करेला भोपाल की कंपनी ने दुबई के लिए भेजा है
इंदौर एयरपोर्ट पर शनिवार रात कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। यहां से विमान से 456 किलो करेला शारजाह के लिए रवाना किया गया। यह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से भेजा गया। भोपाल की एक कंपनी ने ये करेला दुबई के लिए भेजा है।
प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से पहली बार पेरिशेबल कार्गो से यूएई सब्जी भेजी गई। शनिवार रात्रि को शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से 456 किलो करेला भेजा गया। परेशिबल कार्गो के कारण जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं भी अब देश और विदेश भेजना आसान हुआ है। यह पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में करेला विदेश भेजा गया।
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन शारजाह की उड़ान संचालित होती है। शनिवार देर रात्रि शारजाह जाने वाली उड़ान से 120 बाक्स में 456 किलो करेला भेजा गया है।