रिपोर्ट नलिन दीक्षित
क्रिकेट के सट्टे का अनोखा केस सामने आया है।
सटोरियों ने खुद की महिला क्रिकेट लीग बना रखी थी।मैच का लाइव स्ट्रिम से यूट्यूब पर प्रसारण करवाया जाता था। इसकी लिंक सट्टा एप पर जाती थी।इससे देश-विदेशों में सट्टा लगवाया जा रहा था। सटोरियों के खिलाड़ी और भी फिक्स रहते थे।