कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने 6 माह के लिये किया जिलाबदर
इंदौर, 15 अप्रैल 2025
इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 5 अपराधियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने इन अपराधियों को 6 माह के लिये किया जिलाबदर कर दिया गया है।
जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें महू थाना क्षेत्र के कपिल उर्फ काशी तिजोरी पिता स्व. राजू वर्मा निवासी राजमोहल्ला महू, खुड़ैल थाना क्षेत्र के मोनू उर्फ अभिषेक पिता मुकेश खत्री और विवेक उर्फ अक्कु पिता मुकेश खत्री दोनों निवासी ग्राम सातमील असरावद बुजुर्ग रोड तथा बेटमा थाना क्षेत्र के राजुनाथ पिता बालुनाथ निवासी ग्राम माचल और अर्जुन पिता आत्माराम परमार निवासी कालीबिल्लौद शामिल हैं। ये अपराधी कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। इनके विरूद्ध आमजनों को अश्लील गालियां देने, मारपीट करने, अवैध वसूली करने, अवैध हथियार रखने, लूटपाट करने जैसे कई प्रकार के गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 5 अपराधियों के विरूद्ध की गई जिलाबदर की कार्रवाई
Leave a comment
Leave a comment