रिपोर्ट नलिन दीक्षित
उज्जैन में पुराने तथा नए शहर को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज के समानांतर ब्रिज को लेकर बीते सिंहस्थ से समय-समय पर बनाए जाने की बातें सामने आती रही है तथा शहर में बढ़ती ट्रैफिक स्थिति के चलते बीते दो दशक से यह अत्यंत आवश्यक हो चला है तथा लंबे समय से उसकी मांग भी थी
इसी बीच आज दोपहर एक सामान्य तौर पर सर्वे हुआ जिसमें अधिकारियों की एक टीम मौका मुआयना करने पहुंची,,
इस दौरान जब टीम से हमनेशहर हित में जानकारी मांगना चाहीं तो अनऑफिशियल तौर पर यह बात सामने आई कि फिलहाल जो स्थित है उसमें चामुंडा माता चौराहे से पहले पुराने जच्चा खाना के पास मिल की जमीन पर जो स्मार्ट सिटी का सीमेंट कांक्रीट रोड बना हुआ है वहां से ब्रिज का निर्माण होना शुरू होगा जो रेलवे ओवरब्रिज होते हुए स्टडी होम स्कूल के सामने फ्रेश रूम वाले स्थान पर ब्रिज का दूसरा मुंह उतरेगा,,,
फिलहाल ऑफिशियल तौर पर ऑर्डर आने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं,,
स्पष्ट है कि पुराने फ्रीगंज ब्रिज के पास खाली जगह पर फ्रेशर रूम बना है उसे तोड़कर ब्रिज यहां से निकलेगा,,यहां यही आसपास उतार रहेगा,,
जिसके चलते स्टडी होम के सामने वाली पट्टी में जो गुमटियां लगी है वह भी इस निर्माण कार्य के चलते हटाई जाएगी यह सब एक लंबा प्रोसेस है कम से कम 2 से 3 माह यानि नए वर्ष तक जमीनी स्तर पर शुरुआत नजर आने की संभावना है अगर इस पैटर्न पर ब्रिज बनता है तो इस दौरान कुछ रेलवे के क्वार्टर भी कार्रवाई के जद़ में आएंगे,,