इंदौर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा इंदौर की नगरीय निकाय क्षेत्र नगर परिषद गौतमपुरा के वार्ड क्रमांक 15 एवं नगर परिषद सांवेर के वार्ड क्रमांक-7 के निर्वाचन के संबंध में फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी को अपील अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद गौतमपुरा के वार्ड क्रमांक-15 हेतु संयुक्त कलेक्टर
श्री राकेश मोहन त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं गौतमपुरा तहसीलदार श्री निर्भयसिंह पटेल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद सांवेर के वार्ड क्रमांक-7 हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री घनश्याम धनगर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सांवेर श्रीमती पूनम तोमर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
नियुक्त किये गये अपील, रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा दिए गये निर्देशों तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराए जाने, मतदान केन्द्र की
जांच/संशोधन आदि तथा निर्वाचन संबंधित समस्त कार्यों के दायित्व आवंटित नगर परिषद के क्षेत्र के लिये आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करेंगे।