उनकी फोटो लगाईं जायेंगी अभी सिर्फ़ थानों में ही फोटो लगाईं जाती थीं
एस पी जितेन्द्र शुक्ला ने दिये आदेश
भिलाई, दुर्ग जिले में अब इतनी गुंडागर्दी छीना झपटी, मारपीट, चाकूबाजी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं जिसे दुर्ग भिलाई की पुलिस संभालने में निष्काम हो रही है आये दिन दुर्ग जिले में अपराधिक घटनाएं होतीं रहती हैं अभी जून के महिने में सेक्टर 10 ग्लोबल चौक पर बदमाशों के गुटों में आपस में गोलीबारी हुई थी जिसमें कयी बदमाश घायल हो गये थे।
इन घटनाओं से परेशान दुर्ग एस पी जितेन्द्र शुक्ला ने निर्णय लिया है कि अब से दुर्ग जिले के जितने भी अपराधी खुले घूम रहे हैं कुछ जमानत पर हैं कुछ निगरानी शुदा है और कुछ जेल में बंद हैं उन सभी की फोटो हाईलाइट कर होर्डिंग बनाकर चौक, चौराहों पर लगायें जायेंगे जिससे जनता को पता चले और पहचाने तथा सतर्क रहें जिससे बदमाशों की दबंगई खत्म हो जाये।
एस पी जितेंन्द्र शुक्ला का कहना है कि चौराहों पर फोटो लगाने से बदमाशों की सामाजिक खराब छवि जनता के सामने आयेंगी जिससे अपराधियों को अहसास होगा कि अपराध नहीं करें।
एस पी ने आगे कहा कि थानों में गुन्डे बदमाश की सूची अपडेट करने के साथ ही उनके फोटो बड़े बड़े होर्डिंग बनाकर चौक चौराहों थाना परिसर में लगायें जायेंगे इससे अपराधी अपराध करने के पहले सोचेंगे कि उनकी छवि जन समाज में कैसी बनेगी जिससे वे सुधर सकते हैं।
वहीं गुंडे-बदमाशों ने जिस एरिया में अपराध करें हैं और दहशत बनाई है उसी एरिया के चौक चौराहों पर होर्डिंग लगायें जायेंगे ताकि जनता के बीच उन लोगों की दहशत खत्म हो सके।
कुछ बदमाश अपनी फोटो को हटवाने के जुगाड़ू में लग गये हैं।
अब आप यह भी जान लें कि दुर्ग भिलाई जिले में कितने बदमाश हैं।
दुर्ग भिलाई पुलिस के अनुसार 527 गुंडा बदमाशों की लिस्ट बनाई गई है। इसमें से 446 बदमाश हाजिर हैं और 38 बदमाश जेल में हैं वहीं 43 बदमांश अभी भी फरार है। पुलिस इन सभी की फोटो और नाम के साथ इनकी फोटो होर्डिंग में लगायेगी।
23 थानों में अपराधियों की फोटो वाले होर्डिंग लगायें गये हैं।
दुर्ग जिले के 23 थानों में होर्डिंग लगायें गये हैं बाकी थानों में होर्डिंग बनने को दिया गया है।
सबसे अधिक गुन्डे बदमाशों की लिस्ट बनाई गयी है उसमें इसमें दुर्ग कोतवाली थाना का नाम पहले आता है। इसके साथ ही मोहन नगर, भिलाई में छावनी थाना, सुपेला, खुर्शीपार, नंदिनी और वैशाली नगर आदि थानों में अपराधियों व बदमाशों की संख्या अधिक है और बढ़ती ही जा रही है इस कार्य से अपराधियों में दहशत का माहौल देखा गया है कुछ रसूकदार अपराधी अपनी फोटो हटवाने में नेताओं के चक्कर लगा रहे है।
पुलिस व्दारा यह जानकारी दी गई है।