दुर्ग भिलाई मिली सूचना के अनुसार दुर्ग में चुनाव प्रशिक्षण में 10 अधिकारी व कर्मचारी अनुस्पिथित रहे जिला पंचायत सीईओ के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया.
दुर्ग में लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण हेतु इन अधिकारियों को बुलाया गया था पर इन लोंगों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई और नहीं आये इसकी जानकरी पंचायत सीईओ ने कलेक्टर को दी कलेक्टर ने तत्काल उन 10 उन अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्स्पेंड कर दिया उन लोंगों के प्रति कडा एक्शन लेते हुये उन्हें निल्बित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग लोकसमा के चनाव 2024 सुचार रूप से सम्पन्न हों इसलिये अधिकिरियों का पहला प्रशिक्षण था इसलिये जिन्हें इलेक्शन कराने हेतु भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी (बीआईटी) में 12 एवं 13 अप्रैल को बुलाया गया था.
प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे 10 अधिकारी, कर्मचारी
इस प्रशिक्ष में लापरवाही बरतते हुये 10 अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचे जब कि इन सभी को ड्यूटी मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के रू में ड्यूटी लगाई थी.
मामले की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को हुई तो उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया पर नोटिस का भी संतोषजनक जबाव नहीं मिला इस पर जिला पंचायत सीईओ और नोडल अधाकरी प्रशिक्षण ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर सभी अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजा था.
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इसे निर्वाचन कार्य में घोर लापरबही बताया और इस पर नाराजगी जाहिर की और सभी 10 अधिकारी, कर्मचारियों को तत्कल प्रभाव से सस्पेन्ड कर दिया.
इन अधिकारी और क्मचारियों को सस्पेन्ड किया गया है.
सविता कुकरेजी व्या्याता एलबी उच्चर माध्यमिक शाला दारगांव
प्रेरणा अरोडा व्याख्यता वर्ग 2 शासकीय उच्चतर शाला जामगांव-एम
जया पांणैय, ग्रामी स्वस्थ्य संयोजक महिला खण्ड चिकित्सा अधिकरी सीएचसी निकुंम
राजेन्द्र कुमार ठाकुर, सहायक प्राथध्यापक कल्याण स्नातकोत्तर महा विद्धायालय भिलाई
विभल कुमार कोशले शिक्षक, केसरा
आशुतो तिवारी सहा प्रध्यापक
पशु चिकि्तसा अंजोरा
शिशिर राव सहायक ग्रे तीन शा.उच्च. मा. वि. केसरा
मोहन सिं ठाकुर, कर्मचारी सहायक शिक्षक, रिसामा
अर्जुन सोनी, सहायक ग्रेड तीन नगर पालिकि निगम भिलाई
मनोज कुमार बजौरा, व्याख्याता एलबी, शासकीय हाई स्कूल सेमरी
इलेक्शन कार्य में लापरपरवाही के चलते 10 अधिकारी कर्मचारियों पर इतना भारी पडा कि सस्पेन्ड कर दिये गये अब उच्चधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर लगा रहे है

Leave a comment
Leave a comment